12. किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में दल-बदल विरोधी विधेयक पारित हुआ?
12 राजीव गाँधी के कार्यालय में,
13. एंटिसेप्टिक दव्ारा चिकित्सा की खोज किसने की?
13 जोसेफ लिस्टर ने,
14. संगम युग का ग्रंथ ’मणिमेखलै’ किस धर्म की श्रेष्ठता को प्रतिपादित करता है?
14 बौद्ध धर्म,
15. समुद्रों में बिछाई जाने वाली बारुदी सुरंगे क्या कहलाती है?
15 मैग्नेटिक माइन्स,
16. सर्वाधिक चाय उत्पादक देश कौन-सा है?
16 भारत,
17. किस इतिहासकार ने कुतुबुद्दीन ऐबक को ’हातिम दव्तीय’ की संज्ञा दी थी?
17 मिनहाज-उस-सिराज ने,
18. वर्ष 2007 में भारत में सर्वाधिक शिक्षित बेरोजगारों की संख्या वाला राज्य कौन-सा है?
18 पश्चिम बंगाल,
19. महात्मा बुद्ध की मृत्यु के बाद उनके शरीर के अवशेषों पर कितने स्तूपों का निर्माण किया गया?
19 आठ,
20. कौन-सा दव्ीप ’मोतियों का दव्ीप’ कहा जाता है?
20 बहरीन।