Miscellaneous Most Important Economic News for NET, IAS, State-SET (KSET, WBSET, MPSET, etc.), GATE, CUET, Olympiads etc. in Hindi Part-3

Glide to success with Doorsteptutor material for CTET-Hindi/Paper-1 : get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

भारतीय उर्वरक और पोषक तत्त्व अनुसंधान परिषद

सुर्ख़ियों में क्यों?

आईसीएफएनआर की स्थापना उर्वरक विभाग के अंतर्गत उर्वरक क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गयी है।

अधिदेश

  • विभिन्न शोध संस्थानों, उर्वरक उद्योग और अन्य साझीदारों के सहयोग एवं साझेदारी से उर्वरक निर्माण तकनीकी कच्चे माल के उपयोग और उर्वरक उत्पादों में नवीनता के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देना।
  • विभिन्न शोध और विकास संगठनों अथवा शिक्षण संस्थानों दव्ारा दिए गए व्यापक सुविचारित शोध और विकास परियोजनाओं के प्रस्ताव के वित्त पोषण के लिए उपयुक्त सुझावों का परीक्षण करना।
  • पर्यावरण अनुकूल सूक्ष्म पोषक तत्त्वों और पेस्टीसाइड (कीटनाशकों) कोटेड (एक तरह से) स्लो (धीमा) रिलीज़ (निवारण) फ़र्टिलाईजर (उर्वरक) की पहचान करना तथा उन्हें बढ़ावा देना एवं उर्वरक क्षेत्र में कार्बन फुटप्रिंट को घटाना तथा ऊर्जा दक्षता परिचालन को सुनिश्चित करना।
  • आर्गेनिक (जैविक) तथा जैव उर्वरकों एवं उचित कोटिंग (कली) अथवा मिश्रण से युक्त उनके व्युत्पन्नों के दव्ारा भूमि की उर्वरता बढ़ाने तथा सुरक्षित रखने हेतु अनुसंधान करना और उसे बढ़ावा देना।