Regional Development and Planning, WaterShed Structure, Command Area Development Program

Glide to success with Doorsteptutor material for CTET-Hindi/Paper-1 : get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

WaterShed Structure

Water shed management के अंतर्गत

भूमि प्रबंधन:-इसके अंतर्गत

  • Slope management
  • मृदा प्रबंधन एवं संरक्षण
  • संरचनात्मक परिवर्तन
  • मेड़ निर्माण (Bundling)
  • भूस्खलन जनित समस्याओं का प्रबंधन

जल प्रबंधन:-

  • water harvesting
  • जल संरक्षण
  • recharging of acquifer पुन: संचरण (जलग्राहक चट्‌टान)
  • भौम जल एवं सतही जल का संरक्षण।

Ecological & eco-management:-

  • वन संरक्षण
  • वृक्षारोपण
  • पुर्नवनीकरण
  • मृदा पुर्ननिर्माण

कृषि संबंधित प्रबंधन:-

  • soil sampling
  • शस्थ चयन
  • फसल चक्रण
  • शस्य संयोजन
  • शस्य वैविध्यीकरण

मानव विकास:-

  • रोजगार सृजन
  • कृषि के वैकल्पिक आर्थिक क्रियाओं का विकास
  • शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का प्रसार
  • प्रशिक्षण एवं agro technology का प्रयोग

Command Area Development Program

command area नहरी विकास क्षेत्र को कहते है जो flood plain अथवा नदियों के मध्य मार्ग में विकसित होता है। command area वह भूमि है जहाँ नहरों का विस्तार एवं सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होती है।

Command area के अंतर्गत

  • Feeder canal:-जलपरिवहन नहर है जो सिंचाई में प्रत्यक्ष भाग नहीं रहता। गहरा, नदी जैसा
Illustration: Command Area Development Program
  • Inundation canal:-यह अतिरिक्त जल को अथवा flood water को निष्कासित करने के लिए होता है।
  • Irrigation canal:- ये feeder canal से जल को खेतों पर ले जाता है।
  • Channel:-छोटी नहरें जो सिंचाई नहरों से निकाली जाती है।
  • Drains:- लघु नहरें जो channels से निकाली जाती हैं।
  • Gully:-खेतों तक सिंचाई जल पहुँचाने वाले छोटी नल्लिकायें होती है।

इस प्रकार command area विभिन्न नहरों का संजाल होता है।