Important of Polity Grenal Knowledge Questions and Answers Exam Paper

Glide to success with Doorsteptutor material for CTET-Hindi/Paper-2 : get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-2.

27 मौलिक अधिकारों के सदंर्भ में निम्नलिखित में कौन-से कथन सत्य नहीं हैं?

(1) इनमें से कुछ अधिकार सशस्त्र सेनाओं को प्राप्त हैं।

(2) ये राष्ट्रपति के दव्ारा आपातकाल की घोषणा करने पर स्वत: निलम्बित हो जाते हैं।

(3) इनको सशस्त्र सेनाओं पर संशोधित ढंग से लागू करने के विषय में केवल राष्ट्रपति ही निर्णय ले सकते हैं।

(4) संविधान के मूल तत्व होने के कारण इनमें संशोधन नहीं किया जा सकता है।

(a) 1 और 2

(b) 2,3 और 4

(c) 1 और 4

(d) 1,2, 3 और 4

Answer (b)

28 प्रेस की स्वतत्रंता को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अनुच्छेद 19 1 क के अंतर्गत प्रत्याभूत किया गया है-

(1) प्रेस पर सामान्य रूप से कर लगाया जा सकता है।

(2) सरकार ऐसी विधियांँ लगाने में संवैधानिक रूप से सक्षम हैं जिनसे प्रेस का परिचालन कम हो सके।

(3) प्रेस पर सेंसर लागू नहीं किया जा सकता है।

(4) औद्योगिक इकाइयों पर लागू होने वाली सामान्य विधि प्रेस पर लागू नहीं होगी।

(a) 2,3 और 4

(b) केवल 1

(c) 1 और 3

(d) 2 और 4

Answer (b)

29 निम्नलिखित में से संविधान संशोधन के दव्ारा नीति-निदेशक सिद्धांतों में क्या जोड़ा गया है?

(1) पर्यावरण को सुधारना व रक्षा करना और वन्य जीवन की सुरक्षा करना।

(2) श्रमिकों को उद्योगों के प्रबंध में भागीदारी का अधिकार।

(3) कार्य करने का अधिकार।

(4) ऐतिहासिक महत्व के स्थलों की सुरक्षा व अनुरक्षण करना।

(a) 1 और 2

(b) 2

(c) 1,3 और 4

(d) 1 और 3

Answer (d)

30 संविधान निरोधक नजरबंदी की अनुमति देता है परन्तु अनुबंधित करता है कि-

(a) किसी भी व्यक्ति को तीन माह से अधिक बिना सलाहकार बोर्ड की अनुमति के नजरबंदी में नहीं रखा जा सकता है।

(b) नजरबंद को नजरबंदी के आधारों को गिरफ्तारी से पूर्व बता देना चाहिए।

(c) नजरबंद व्यक्ति को गिरफ्तार करने के 24 घंटे के भीतर निकटतम मजिस्ट्रेट के सम्मुख जरूर प्रस्तुत होना चाहिए।

(d) उपरोक्त सभी

Answer (a)

31 निम्नलिखित में से कौन-से मौलिक अधिकार केवल भारतीय नागरिकों को प्राप्त हैं, विदेशियों को नहीं?

(1) कानून के समक्ष समानता

(2) भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता।

(3) अल्पसंख्यकों को अपनी भाषा व संस्कृति के संरक्षण का अधिकार

(4) स्वतंत्रता और जीवन की सुरक्षा

(a) 1,2 और 4

(b) 2 और 4

(c) 1 और 4

(d) 2 और 3

Answer (d)

32 संपत्ति का अधिकार, मूल अधिकारों में शामिल नहीं है, इसे 44वें संविधान संशोधन दव्ारा मूल अधिकारों की सूची से हटा दिया गया है। यह कार्यपालिका को निम्नलिखित में से क्या अधिकार देता हैं?

(1) कार्यपालिका विधि के प्राधिकार दव्ारा ही किसी व्यक्ति को उसकी संपत्ति से वंचित कर सकती है।

(2) कार्यपालिका, विधि के प्राधिकार के बिना भी किसी व्यक्ति को उसकी संपत्ति से वंचित कर सकती है।

(3) कार्यपालिका, निजी संपत्ति का अधिग्रहण संपत्ति स्वामी को एक रकम देकर कर सकती है।

(4) अधिगृहीत संपत्ति का स्वामी, रकम के कम होने पर सर्वोच्च न्यायालय में इसकी युक्तियुक्तता के संदर्भ में अपील कर सकता है।

(a) 1,3 और 4

(b) 1 और 2

(c) केवल 4

(d) 2 और 3

Answer (d)

33 निम्न में से कौन-से कथन सही हैं?

(1) ‘नागरिकों के पिछड़े वर्ग’ पद की संविधान में परिभाषा नहीं दी गई है।

(2) निवास पर आधारित विभेद को संविधान दव्ारा अवैध घोषित किया गया है।

(3) राज्य दव्ारा पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण की व्यवस्था करना अनुच्छेद 16 (1) एवं (2) का अपवाद है।

(4) अनुच्छेद 15 राज्य को जन्म-स्थान के आधार पर विभेद की मनाही करता है।

(a) 1 और 2

(b) 1,3 और 4

(c) 3 और 4

(d) 1,2 और 3

Answer (b)

34 निम्न में से कौन-से कथन सही है⟋हैं?

(1) आपातकाल के दौरान अनुच्छेद 20 को अनुच्छेद 359 के अधीन निलम्बित किया जा सकता है।

(2) अनुच्छेद 358 के अधीन राज्य की कार्यपालक तथा विधायी शक्ति अनुच्छेद 19 में समाविष्ट स्वतंत्रता के अधिकारों दव्ारा निबन्धित नहीं हो जाएगी।

(a) 1 और 2 दोनों

(b) केवल 2

(c) केवल 1

(d) इनमें से कोई नहीं।

Answer (b)

35 संविधान अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजातियों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है-

(1) विधानमंडल में सीटों के आरक्षण दव्ारा।

(2) राज्यों को यह विशेष अधिकार प्रदान किया गया है कि वो अनुसूचित जाति व जनजातियों के अधिकारों पर, उनकी उन्नति के लिए विशेष प्रतिबंध लगा सकते हैं।

(3) अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजातियों के राष्ट्रीय आयोग दव्ारा।

(a) 1 और 2

(b) 2 और 3

(c) 1,2 और 3

(d) केवल 1

Answer (c)