भाग-1 राष्ट्रपति (Part-1: President) for NET, IAS, State-SET (KSET, WBSET, MPSET, etc.), GATE, CUET, Olympiads etc.

Glide to success with Doorsteptutor material for CTET-Hindi/Paper-1 : get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

राष्ट्रपति (President)

अनु. 52:- भारत का एक राष्ट्रपति होगा।

योग्यता-

  • वह भारत का नागरिक हो।
  • वह 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो।
  • वह लोक सभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखता हो।

शर्त- वह कोई लाभ का पद धारण न किया हो

Illustration: राष्ट्रपति (President)

अपवाद-

  • राष्ट्रपति का पद
  • उप राष्ट्रपति का पद
  • राज्यपाल
  • संघ का मंत्री
  • राज्य का मंत्री
Illustration: अपवाद-

निश्चित कोटा प्राप्त करने वाला सदस्य जीतेगा

Illustration: निश्चित कोटा प्राप्त करने वाला सदस्य जीतेगा
Illustration: निश्चित कोटा प्राप्त करने वाला सदस्य जीतेगा
  • राष्ट्रपति के निर्वाचन में अभ्यर्थी होने के लिए आवश्यक है कि कोई व्यक्ति निर्वाचन के लिए अपना नामांकन करते समय 15000 रु. की धनराशि निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जमा करे और उसके नामांकन पत्र का प्रस्ताव कम से कम 50 मतदाताओं दव्ारा किया जाना चाहिए तथा कम से कम 50 मतदाताओं दव्ारा उसके नामांकन पत्र का समर्थन भी किया जाना चाहिए।
  • राष्ट्रपति का निर्वाचन, निर्वाचक मंडल दव्ारा होता है इसमें निम्न शामिल है

निर्वाचक मंडल-

  • संसद (लोक सभा व राज्यसभा) के निर्वाचित सदस्य
  • राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य