ग्लोबल (विश्वव्यापी) पीस (शांति) इंडेक्स (सूची) 2015 (Global Piece Index 2015-Index)

Get top class preparation for CTET-Hindi/Paper-2 right from your home: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-2.

• 2015 के लिए ग्लोबल पीस इंडेक्स, गैर-लाभकारी संगठन इंस्टिट्‌यूट (संस्था) फॉर (के लिए) इकोनॉमिक्स एंड पीस (अर्थशास्त्र और शांति) दव्ारा जारी किया गया जिसमें विश्व के 162 देशों को शामिल किया गया। यह सूची 22 संकेतकाेे जैसे कि सैन्य खर्च, मानव हत्या दर और संघर्ष के कारण मौते, नागरिक अवज्ञा और आतंकवाद आदि पर आधारित है।

• ग्लोबल पीस इंडेक्स में भारत को 143वां स्थान प्राप्त हुआ है जो कि भूटान (18) , नेपाल (62) , श्रीलंका (114) और बांग्लादेश (84) से भी पीछे है। पाकिस्तान को 154वां जबकि अफ़गानिस्तान को 160 वां स्थान मिला है।