जी आर बी का महत्व

Doorsteptutor material for CTET-Hindi/Paper-1 is prepared by world's top subject experts: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

नासा ने एक अन्य शक्तिशाली गामा किरण विस्फोट की खोज की (Another Strong Gamma Ray Bursts Discovered By NASA – Science And Technology)

पृष्ठभूमि

• नासा के द्रूतगामी अंतरिक्षयान ने 1000 वें गामा किरण विस्फोट (जीआरबी) खोज की।

जीआरबी क्या हैं?

• ऐसा माना जाता है कि जीआरबी तीव्र विकरणों की संकीर्ण किरणपुंज अथवा चमक होती है। यह किरणपुंज सुपरनोवा या हाइपरनोवा के दौरान मुक्त होता है। इस दौरान न्यूट्रान तारा, कार्क तारा या ब्लैक होल के निर्माण के लिये तेजी से घूमते हुए उच्च द्रव्यमान वाले तारे आपस में टकराते है।

• यह ब्रह्यांड में ज्ञात सबसे चमकीली विद्युत चुम्बकीय घटनायें होती है। यह विस्फोट दस मिलीसेकण्ड से कुछ घंटो तक चल सकता है।

• आरम्भिक विस्फोट के बाद एक लंबे समय रहने वाली ‘पश्नदीप्ति’ उत्पन्न होती है। यह प्रश्नदीप्ति लंबी तरंगदैध्य (एक्स किरण, पराबैंगनी, प्रकाशीय, अवरक्त, सूक्ष्म तरंगे तथा रेडियो किरणें) की होती है।

• गामा किरण विस्फोट ब्रह्यांड विज्ञानियों के लिए एक प्रेक्षणीय यंत्र हो सकता है। इसके दव्ारा ब्रह्यांड के आकार तथा विकास को समझा जा सकता है।