महत्वपूर्ण राजनीतिक दर्शन Part-27: Important Political Philosophies for NET, IAS, State-SET (KSET, WBSET, MPSET, etc.), GATE, CUET, Olympiads etc.for NET, IAS, State-SET (KSET, WBSET, MPSET, etc.), GATE, CUET, Olympiads etc.

Doorsteptutor material for CTET-Hindi/Paper-2 is prepared by world's top subject experts: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-2.

माओवाद

भारत के संदर्भ में नक्सलवाद और माओवाद में कोई विशेष अंतर नहीं है। नक्सलवाद के प्रवर्तक चारू मजूमदार खुद माओवादी विचारधारा से प्रभावित थे और वे माओ की नीतियों को ही लागू करना चाह रहे थे। यह अंतर जरूर है कि चीनी क्रांति सफल होने के बाद माओवाद चीन की राजकीय विचारधारा बन गया और कई नए प्रश्नों व चुनौतियों का उत्तर देने के लिए माओवादी विचारधारा का कलेवर व्यापक होता गया। चारू मजूमदार तथा उनके सहयोगियों का ज्यादा ध्यान इसी बात पर रहा कि राज्य के विरुद्ध हिंसक क्रांति को सफल कैसे बनाया जाये? इसलिये, कहा जा सकता है कि नक्सलवादी विचारधारा में उतनी व्यापकता नहीं आ सकी जितनी कि माओवाद में है।