(GIAN) Global Initiative of Academic Network (GIAN) YouTube Lecture Handouts
Get unlimited access to the best preparation resource for CTET-Hindi/Paper-1 : get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.
ग्लोबल इनिशिएटिव ऑफ एकडेमिक नेटवर्क (GIAN) Global Initiative of Academic Network (GIAN)
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उच्च शिक्षा में ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर एकेडमिक नेटवर्क्स (GIAN) नामक एक कार्यक्रम को मंजूरी दी है
- जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिकों और उद्यमियों के प्रतिभा पूल को भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ जुड़ाव को प्रोत्साहित करना है ताकि देश के मौजूदा शैक्षणिक संसाधनों को बढ़ाया जा सके।
- ‘ज्ञान’ योजना का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से देश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है.
- इस योजना के अंतर्गत विभिन्न देशों के शिक्षाविदों को भारत में अल्पकालिक पाठ्यक्रमों और कार्यक्रमों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
- आरम्भ में विभिन्न देशों के 500 शिक्षाविद इस योजना में शमिल होंगे.
- वर्तमान में 38 देशों के शिक्षाविद अल्पकालिक पाठ्यक्रम संबोधित करने के लिए अनुसूचित हैं.
- अमरीका के 46 शिक्षाविद, ब्रिटेन के 9, जर्मनी से 6, ऑस्ट्रेलिया से 6 और इस्राइल से 2 शिक्षाविद इसमें शामिल है.
✍ Manishika