जन सुरक्षा योजना अटल पेंशन योजना (Public Safety Planning Atal Pension Plan – Government Plans)

Doorsteptutor material for CTET-Hindi/Paper-2 is prepared by world's top subject experts: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-2.

Table Supporting: जन सुरक्षा योजना अटल पेंशन योजना (Public Safety Planning Atal Pension Plan – Government Plans)
उद्देश्यअपेक्षित लाभार्थीमुख्य विशेषताएं
• अंशदाता 60 वर्ष की आयु के उपरांत अपने अंशदान के आधार पर एक निर्धारित न्यूनतम पेंशन प्राप्त करेगा• 18 से 40 वर्ष की आयु वाले सभी भारतीय नागरिक इससे जुड़ सकते हैं।

• कोई भी बैंक खाता धारक को जो किसी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना से नहीं जुड़ा है, इस योजना से जुड़ सकता है।

• सरकार की ‘स्वावलंबन योजना एनपीएस लाइट’ के सभी वर्तमान सदस्य स्वत: ही ‘अटल पेंशन योजना’ में स्थानांतरित हो जाएगे।

• केंद्र सरकार प्रत्येक पात्र अंशदाता को 5 वर्ष तक उसके कुल अंशदान का 50 प्रतिशत अथवा प्रति वर्ष 1000 रु. , जो भी कम हो, सह-अंशदान करेगी।

• अटल पेंशन योजना से जुड़ने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है।

• अब यह स्वावलंबन योजना का स्थान लेगी जो पूरे देश में अधिक लोकप्रिय नहीं हो पायी थी।

• 60 वर्ष की आयु से पूर्व इस योजना से बाहर नहीं निकला जा सकता हैं।

• 16 अप्रैल, 2016 तक 24,05, 268 लोग इसके तहत पंजीकृत हो चुके हैं।