प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (CDC Mantri Gram Sadak Yojna – Government Plans)

Get top class preparation for CTET-Hindi/Paper-2 right from your home: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-2.

Table Supporting: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (CDC Mantri Gram Sadak Yojna – Government Plans)
उद्देश्यअपेक्षित लाभार्थीमुख्य विशेषताएं
• देेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मौसमों में सड़क संपर्क उपलब्ध कराना• सभी अधिवासीय (बसावट) क्षेत्र जिनमें मैदानी भागों के 500 या अधिक एवं पहाड़ी राज्यों जनजातीय एवं मरुस्थलीय क्षेत्रों में 250 या अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्र शामिल हैं।• पूर्णत: केंद्र प्रायोजित योजना है

• 25 दिसंबर 2000 को प्रारंभ

• इस योजना के लिए हाई स्पीड (उच्च गति) डीजल पर उपकर में स 75 पैसे प्रति लीटर निर्धारित है

अपग्रेडेशन कार्य इस योजना का केंद्रबिंदु नहीं है।

• इस कार्यक्रम की इकाई बसावट (हैबिटेशन) (रहने की प्रकिया) है न कि राजस्व ग्राम