दिव्यांग व्यक्तियों के लिए यूनिवर्सल आईडी (Physical Handicap Individuals Universal ID – Social Issues)

Doorsteptutor material for CTET-Hindi/Paper-2 is prepared by world's top subject experts: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-2.

(सार्वभौमिक/संपूर्ण, पहचान)

सुर्खियों में क्यों?

• केंद्र ने हाल ही में दिव्यांगों के लिए यूनिवर्सल आईडी की घोषणा की। इसको जारी करने की जिम्मेदारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की होगी।

यह क्या हैं?

• पहचान पत्र पर एक विशिष्ट संखया होगी जिसके माध्यम से उनके सभी विवरण को जांचा जा सकेगा। इससे विभिन्न प्रयोजनों के लिए प्रमाण पत्र ले जाने की परेशानी ख़त्म होगी।

• इसमें व्यक्तिगत पहचान पत्र, बैंक से संबंधित प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, शिक्षा एवं रोजगार से संबंधित प्रमाण पत्र जैसे विवरण शामिल होंगे।

• यह देश भर में मान्य होगा और दिव्यांगो दव्ारा उनके लिए संचालित हो रही योजनाओं और आरक्षण का लाभ प्राप्त करने को सुलभ बनाएगा।