नेशनल (राष्ट्रीय) इं्रस्टिटयूशंस (सुव्यवस्थित संस्था) रैंकिंग फ्रेमवर्क (श्रेणी ढांचा) (National Institution Ranking Framework-2015)

Glide to success with Doorsteptutor material for CTET-Hindi/Paper-1 : get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

• केंद्र सरकार के दव्ारा पहली बार विभिन्न संस्थानों की रैंकिंग प्रस्तुत करने का कार्य प्रारंभ किया गया है।

• राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (मंडल) के दव्ारा रैंकिंग कार्य शुरू किया गया हैं।

• 6 श्रेणियों के संस्थानों-इंजीनियरिंग (यंत्रशास्त्र) , प्रबंधन, फार्मेसी (औषधनिर्माण) , आर्किटेक्चर (वास्तुकला/भवननिर्माण कला) , विश्वविद्यालयों और कॉलेजों (महाविद्यालय) के लिए रैंकिंग प्रक्रिया निर्धारित की गयी है।

• इसके अनुसार आईआईटी मद्रास सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान और आईआईएम बंगलौर सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान हैं।

• विश्वविद्यालयों की श्रेणी में इंडियन (भारतीय) इंस्टिट्‌यूट (संस्था) ऑफ़ (का) साइंस (विज्ञान) , बैंगलोर को प्रथम स्थान तथा इंस्टिट्‌यूट (संस्था) ऑफ (का) केमिकल (रसायनिक) टेक्रोलॉजी (तकनीकी विधियां) (आईसीटी) , मुंबई को दव्तीय स्थान प्राप्त हुआ है।

इसके अंतर्गत निर्धारित मानक में छ: मुख्य तत्व शामिल हैं।

• शिक्षण

• अधिगम एवं संसाधन

• अनुसंधान एवं पेशेवर कार्यप्रणाली

• स्नातक परिणाम

• विस्तार एवं समावेशन

• बोध