CTET Dec 2018 Paper 1 Hindi Language II Questions Paper Part 2

Glide to success with Doorsteptutor material for CTET/Paper-1 : get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET/Paper-1.

131. निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।

हिंदी भाषा में आकलन का मुख्य उद्देश्य है –

A. बच्चों के शब्द-भंडार का आकलन करना

B. प्रभावी भाषा – प्रयोग में बच्चों की मदद करना

C. भाषा – प्रयोग संबंधी त्रुटियों का आकलन करना

D. बच्चों के व्याकरण – ज्ञान को जानना

132. निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।

तीसरी कक्षा का मोहित अक्सर पढ़ते समय शब्दों की पुनरावर्ती करता है । आप उसके पठन के बारे में क्या कहेंगे?

A. उसे पढ़ने में बहुत कठिनाई होती है

B. वह अर्थ की खोज में पुनरावर्ती करता है ।

C. उसे शब्द पढ़ने में कठिनाई होती है

D. उसे पढ़ना नहीं आता

133. निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।

भाषा सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में सबसे कम महत्वपूर्ण है –

A. भाषा का आकलन

B. भाषा – शिक्षण की पद्धति

C. भाषा का परिवेश

D. भाषा की पाठय – पुस्तक

134. निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।

भाषा शिक्षक के लिए जरूरी है कि वे भारतीय भाषाओं की ________ को स्वीकार करें और समद्ध साहित्य को ________ की द्रष्टि से देखें ।

A. विषमताओं, सराहना

B. विविधता, सराहना

C. सराहना, विविधता

D. जटिलताओं, साहित्यिक

135. निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।

पहली कक्षा के बच्चों के साथ कविता गायन के बाद आप क्या करेंगे?

A. बच्चों से कविता पर आधारित प्रश्न पूछेंगे

B. बच्चों को कविता में आए पाँच शब्द बताने के लिए कहेंगे

C. बच्चों से कहेंगे कि वे अपनी भाषा में अपनी पसंद की कोई कविता सुनाएँ

D. बच्चों से कहेंगे कि वे सुनी हुई कविता को शब्दश: सुनाएँ

136. निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।

प्राथमिक स्तर पर बच्चों में लिखने का कौशल इस सीमा तक हो कि वे –

A. छोटी कहानी लिख सकें

B. विभिन्न उद्देश्यों के लिए लिख सकें

C. मानक वर्तनी में लिख सकें

D. सुंदर अक्षरों में लिख सकें

137. निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।

हिन्दी भाषा के संदर्भ में एक महत्तपूर्ण उद्देश्य है कि बच्चे –

A. व्याकरण के नियमों को याद कर सकें

B. कही या लिखी गई बात आलोचनात्मक द्र्श्टि से परख सकें

C. कही या लिखी गई बात को शब्दश: कह और लिख सकें

D. अपना शब्द-भंडार विकसित कर सकें

138. निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।

प्राथमिक स्तर पर हिन्दी भाषा का शिक्षण करते समय आप किस बिंदु पर सर्वाधिक बल देंगे?

A. हिन्दी भाषा कीविभिन्न वाक्य-संरचनाएँ

B. हिन्दी भाषा का सौंदर्य और आंचलिकता

C. हिन्दी भाषा की मानक वर्तनी

D. हिन्दी भाषाके मुहावरे और लोकोक्तियाँ

139. निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।

पहली कक्षा की हिन्दी भाषा की पाठ्य-पुस्तक में आप किस विधा को सबसे अधिक महत्त्व देंगे?

A. नाटक

B. डायरी

C. निबंध

D. कहानी

140. निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।

पढ़ने का प्रारंभ ________ से ही हो और किसी उद्देश्य के लिए हो ।

A. शब्द

B. वाक्य

C. अर्थ

D. अक्षर

141. निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।

भाषा अर्जित करने के संदर्भ में कौन-सा कथन उचित नहीं है?

A. यह एक स्वाभाविक प्रकिरया है ।

B. बच्चे भाषा के नियमों को आत्मसात करते हैं ।

C. बच्चों को नियम बनाना सिखाया जाता है ।

D. यह एक सहज प्रक्रिया है ।