Solved General Studies Expected MCQs for Competitive Exams Part – 11
Get top class preparation for CTET-Hindi/Paper-1 right from your home: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.
Q 1. किस देश ने अंतर्राष्ट्रीय व्हेलिंग कमीशन छोड़ने का फैसला किया है?
(A) चीन
(B) जापान
(C) इंडिया
(D) दक्षिण कोरिया
Answer: B
Q 2. निम्नलिखित में से कौन ओपेक का सदस्य नहीं है?
(A) सऊदी अरब
(B) नाइजीरिया
(C) वेनेजुएला
(D) इंडोनेशिया
Answer: D
Q 3. हाल ही में किस देश ने जाकिर नाइक से संबंधित पीस टीवी पर प्रतिबंध लगा दिया है? (A) श्री लंका
(B) पापुआ न्यू गिनी
(C) भूटान
(D) ट्यूनीशिया
Answer: A
Q 4. किस खिलाड़ी ने ICC इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर 2018 जीता है?
(A) ऋषभ पंत
(B) विराट कोहली
(C) रविचंद्रन अश्विन
(D) केएल राहुल
Answer: A
Q 5. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक पीकटाइम मिलिट्री डेकोरेशन अवार्ड है? (A) अशोक चक्र
(B) परमवीर चक्र
(C) पद्म भूषण
(D) भारत रत्न
Answer: A
Q 6. प्रारंभिक वैदिक साहित्य के दौरान निम्नलिखित में से किस नदी पर सबसे अधिक चर्चा की गई थी?
(A) सिंधु
(B) गंगा
(C) कावेरी
(D) सरस्वती
Answer: A
Q 7. माधव राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है? (A) उड़ीसा
(B) मध्य प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) आंध्र प्रदेश
Answer: B
Q 8. गुड फ्राइडे किस धार्मिक देवता को याद किया जाता है?
(A) यीशु
(B) बुद्धा
(C) मुहम्मद
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer: A
Q 9. राजस्थान रॉयल्स के ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
(A) शेन वार्न
(B) आरोन फिंच
(C) कुमार संगकारा
(D) रिकी पोंटिंग
Answer: A
Q 10. रोवर्स कप किस खेल से संबंधित है? (A) क्रिकेट
(B) बैडमिंटन
(C) फ़ुटबॉल
(D) टेनिस
Answer: C