Solved General Studies Expected MCQs for Competitive Exams Part – 19
Get top class preparation for CTET-Hindi/Paper-1 right from your home: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.
Q 81. शिगमो त्योहार किस राज्य से संबंधित है? (A) मणिपुर
(B) गोवा
(C) मेघालय
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer: B
Q 82. आपका कल्याण हमारी जिम्मेदारी है ″ इन कंपनियों में से किसका नारा है?
(A) एलआईसी
(B) एनआईसीएल
(C) NIACL
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer: A
Q 83. किस सिख गुरु को सच्चा बादशाह भी कहा जाता है? (A) गुरु हरगोबिंद
(B) गुरु अंगद
(C) गुरु तेग बहादुर
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer: A
Q 84. MOSAD किस देश की खुफिया एजेंसी है?
(A) रूस
(B) इजराइल
(C) ब्राज़िल
(D) यूनाइटेड किंगडम
Answer: B
Q 85. IUCN रेड लिस्ट में इनमें से कौन सा जानवर कमजोर है? (A) लोमड़ी
(B) ऊंट
(C) एक सींग वाला राइनो
(D) बिल्ली
Answer: C
Q 86. इनमें से कौन सा जापान का एक युग है जो 1 मई 2019 को शुरू हुआ था? (A) Reiwa
(B) लाडा
(C) Seiwa
(D) Keiwa
Answer: A
Q 87. LIC इंडिया के नए प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? (A) विपिन आनंद
(B) संदीप शर्मा
(C) चंदा कोचर
(D) विनय साबरकर
Answer: A
Q 88. भारत का कौन सा रेलवे स्टेशन 1500 वां रेलवे स्टेशन बना? (A) साहिबाबाद स्टेशन
(B) सुल्तानगंज स्टेशन
(C) चेन्नई सेंट्रल
(D) पटना जंक्शन
Answer: A
Q 89. बोरीवली (मुंबई) में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में हाल ही में किस बाघ की मृत्यु हुई है? (A) बाजीराव
(B) सिंघम
(C) Sachet
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer: A
Q 90. DART मिशन इनमे से किस अंतरिक्ष एजेंसी से सम्बंधित है?
(A) CNSA
(B) JAXA
(C) ROSCOSMOS
(D) नासा
Answer: A