हल किए गए सामान्य अध्ययन अपेक्षित MCQs (Solved General Studies Expected MCQs) for Competitive Exams Part – 3
Get top class preparation for CTET-Hindi/Paper-1 right from your home: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.
Q 21.2019 के नौसेना कमांडरों के सम्मेलन का पहला संस्करण इनमें से किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश के लिए निर्धारित किया गया था?
(A) नई दिल्ली
(B) झारखंड
(C) आंध्र प्रदेश
(D) असम
Answer: A
Q 22. आयुष मंत्रालय और इनमें से किस संगठन के बीच हाल ही में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे?
(A) सीएसआईआर
(B) इसरो
(C) डीआरडीओ
(D) टेल्को
Answer: A
Q 23. हाल ही में किस देश ने बुर्का पर प्रतिबंध लगाया है?
(A) ईरान
(B) बांग्लादेश
(C) श्री लंका
(D) भूटान
Answer: C
Q 24. एजेंट ऑरेंज के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? (A) यह एक शाकनाशी और अपवित्र रसायन है।
(B) यह एक जैव उर्वरक है।
(C) केवल ऐ
(D) केवल बी
Answer: C
Q 25. हाल ही में किस देश ने रामायण थीम पर विशेष डाक टिकट जारी किया है? (A) सिंगापुर
(B) इंडोनेशिया
(C) ब्राज़िल
(D) ऑस्ट्रेलिया
Answer: B
Q 26. भाषाई आधार पर निर्मित होने वाला पहला राज्य कौन सा था?
(A) राजस्थान
(B) आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
Answer: B
Q 27. बीएसएफ भारत के महानिदेशक कौन हैं?
(A) रजनी कांत मिश्रा
(B) ओ पी शर्मा
(C) ओ पी कोहली
(D) राजीव राय भटनागर
Answer: A
Q 28. ‘राष्ट्रीय ई-विधान आवेदन’ का प्रस्ताव किस राज्य में किया गया है? (A) असम
(B) मेघालय
(C) ओडिशा
(D) कर्नाटक
Answer: B
Q 29. सत्त्रिया नृत्य को इन अवस्थाओं से जोड़ा गया है? (A) असम
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
Answer: A
Q 30. विश्व मलेरिया दिवस प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 25 अप्रैल
(B) 26 अप्रैल
(C) 27 अप्रैल
(D) 28 अप्रैल
Answer: A