असमानता पर ऑक्सफाम की रिपोर्ट (विवरण) (Oxfam Report on Inequality – Ecology)

Get unlimited access to the best preparation resource for CTET-Hindi/Paper-2 : get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-2.

• गरीबी उन्मूलन चैरिटी (दान पुण्य) ′ ऑक्सफेम इंटरनेशनल ′ (अंतरराष्ट्रीय) ′ एन (एक) इकोनॉमी (अर्थशास्त्र) फॉर (के लिए) द (यह) 1 प्रतिशत शीर्षक से अपनी रिपोर्ट (विवरण) प्रकाशित की है।

रिपोर्ट के मुख्य बिन्दु

• सन 2000 के बाद से विश्व की आधी सर्वाधिक गरीब जनसंख्या को वैश्विक संपत्ति की कुल वृद्धि का सिर्फ 1 प्रतिशत प्राप्त हुआ है, जबकि ऐसी वृद्धि का 50 प्रतिशत शीर्ष 1 प्रतिशत जनसंख्या को प्राप्त हुआ है।

• 62 व्यक्तियों की कुल संपत्ति 3.6 अरब व्यक्तियों की कुल संपत्ति के बराबर है।

• विश्व बैंक (अधिकोष) के एक पूर्वानुमान के अनुसार यदि गरीबों के उत्थान के लिए चलायें जाने वाले कार्यक्रमों के परिणाम शीघ्र हीं दिखाई नहीं दिए, तो 2030 तक लगभग 50 करोड़ लोग बेहद गरीबों में ही जीने को विवश होंगे।

• असमानता वैश्विक आर्थिक वृद्धि और पूरे विश्व में सामाजिक एकजुटता के लिए भी खतरा प्रस्तुत करती है।