सेतु भारतम-सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Setu Bharti-Ministry of Roads, Transport and Highways – Government Plans)

Get top class preparation for CTET-Hindi/Paper-1 right from your home: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

Table Supporting: सेतु भारतम-सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Setu Bharti-Ministry of Roads, Transport and Highways – Government Plans)
उद्देश्यअपेक्षित लाभार्थीमुख्य विशेषताएं
• राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षित और सहज यात्रा के लिए पुलों का विकास

• 2019 तक सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को रेलवे लेवल (बराबर करना) क्रॉसिंग (पार की यात्रा) से मुक्त बनाना

• राष्ट्र और अर्थव्यवस्था अवसंरचना नेटवर्क एक राष्ट्र के विकास एवं संवृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है।• यह लेवल क्रॉसिंग पर लगातार दुर्घटनाओं और जीवन के नुकसान को रोकने के लिए किया जा रहा है।

• कार्यक्रम के हिस्से के रूप में 20,800 करोड़ रू. की लागत से लेवल क्रासिंग पर 208 रेलवे ओवर (सतह के ऊपर/अतिरिक्त) ब्रिज (पुल) /रेलवे अंडर (भीतर के) ब्रिज बनाये जाएगें।

• 30,000 करोड़ रू. की लागत से लगभग 1500 जर्जर पुलों को चरणबद्ध तरीके से प्रतिस्थापित/चौड़ा करके /मजबूत करके इनमें सुधार किया जाएगा।