राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन-एनयूएलएम) (National Urban Livelihood Mission – Government Plans)

Get unlimited access to the best preparation resource for CTET-Hindi/Paper-2 : get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-2.

Table Supporting: राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन-एनयूएलएम) (National Urban Livelihood Mission – Government Plans)
उद्देश्यअपेक्षित लाभार्थीमुख्य विशेषताएं
शहरी गरीबी से संबंधित प्राथमिक मुद्दों पर केन्द्रित, जैसे-कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना, उद्यमशीलता विकास के लिए सक्षम करना, शहरी गरीबों को सवैतनिक रोज़गार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना

शहरी बेघरों सहित शहरी गरीबों को चरणबद्ध रूप से आधाभूत सेवाओं से युक्त शरण स्थान उपलब्ध करवाना

शहरी बेघरों सहित शहरी गरीबों की आजीविका संबंधित चिंताओं का निवारण करना

शहरी गरीब

स्ट्रीट वेंडर

झुग्गीवासी

बेघर

कूड़ा बीनने वाले

बेरोजगार

नि: शक्तजन

• यह योजना निवर्तमान ′ स्वर्णजयंती शहरी रोज़गार ′ योजना ′ का स्थान लेगी

• अब एनयूएलएम का नया नाम दीन दयाल अन्त्योदय योजना है।

• शहरी गरीबों को स्वयं सहायता समूह (एसएचजीएस) में संगठित करना

• शहरी गरीबों को बाजार आधारित रोज़गार के योग्य बनाने के लिए कौशल विकास के अवसर पैदा करना

• शहरी गरीबों की ऋण तक सरल पहुँच सुनिश्चित कर उन्हें स्व-रोजगार उद्यमों की स्थापना

में सहायता प्रदान करना

• सभी राज्यों एवं यूटीएस को शेष सभी 3250 वैधानिक शहरी स्थानीय निकायों, चाहे उनकी जनसंख्या एक लाख से भी कम क्यों न हो, में डीएवॉय-एनयूएलएम (दीन दयाल अन्त्योदय योजना-नेशनल अर्बल लाइवलीहुड मिशन) को लागू करने हेतु सक्षम बनाया गया है।