प्रथम भारत-अरब मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (First India-Arab Ministerial Conference – International Relations)

Doorsteptutor material for CTET-Hindi/Paper-1 is prepared by world's top subject experts: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

• अरब-भारत सहयोग मंच की प्रथम मंत्रिस्तरीय बैठक बहरीन की राजधानी मनामा में 24 जनवरी 2016 को आयोजित की गयी।

• बैठक में नेताओं ने अरब-भारत सहयोग की उपलब्धियों की समीक्षा की और मनामा घोषणा-पत्र पारित किया।

• अरब-भारत सहयोग मंच को 2008 में नई दिल्ली में शुरू किया गया था।

• अरब लीग (एकता) अफ्रीका और दक्षिण पश्चिम एशिया के उत्तरी और उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित स्वतंत्र अरब देशों का संगठन है।

• लीग के गठन हेतु समझौते पर काहिरा में मार्च, 1945 में छह सदस्य देशों मिस्र, इराक, जॉर्डन, लेक्नान, सीरिया और सऊदी अरब के प्रतिनिधियों दव्ारा हस्ताक्षर किये गये।

• वर्तमान में, लीग के 21 सदस्य देश-अल्जीरिया, बहरीन, कोमोरोम, जिबूती, मिस्र, इराक, जॉर्डन, कुवैत, लेबनान, लीबिया, मॉरिटानिया, मोरक्को, ओमान, फिलिस्तीन, कतर, सऊदी अरब, सोमालिया, सूडान, टयूनीशिया, संयुक्त अरब अमीरात और यमन हैं।