अस्मिता (Asmita – Government Plans)

Glide to success with Doorsteptutor material for CTET-Hindi/Paper-1 : get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

Table Supporting: अस्मिता (Asmita – Government Plans)
उद्देश्यअपेक्षित लाभार्थीमुख्य विशेषताएं
• देश के लगभग 15 लाख निजी एवं सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के लगभग 25 करोड़ छात्रों की शैक्षणिक यात्रा की निगरानी करना।

• अस्मिता मिड-डे मील योजना में भ्रष्टाचार एवं लीकेज (रिसना) पर निगरानी रखने में भी सहायक होगा।

• इन्क्रिज्ड (वृद्धि करना) लर्निंग (अध्ययन से प्राप्त ज्ञान; जानकारी) आउटकम (परिणाम) से लाभान्वित हुए विद्यालयी छात्र

• भ्रष्टाचार में किसी से सरकार भी लाभान्वित होगी।

शाला अस्मिता योजना (एसएवाय) के तहत प्रारंभ

• अस्मिता एक ऑनलाइन डेटाबेस (कंम्यूटर में संग्रहीत विशाल तथ्य सामग्री) होगा जिसमें छात्रों की उपस्थिति एवं नामांकन, लर्निंग आउटकम, मिड-डे मील सेवा तथा अवसंरचनात्मक सुविधाओं से संबंधित सूचनाओं का उल्लेख होगा।

• छात्रों को उनके आधार नंबर के दव्ारा ट्रैक (पीछा) किया जाएगा एवं जिनके पास ये यूनिक नंबर (ईकाई संख्या) नहीं है उन्हें यह प्रदान किया जाएगा।

• इस कार्यक्रम की सफलता राज्यों की भागीदारी पर निर्भर करती है क्योंकि स्थानीय प्राधिकरण ही ऑनलाइन ट्रैकिंग (लंबी यात्रा करना) सिस्टम (व्यवस्था) में दैनिक आधार पर सूचनाएं अपडेट करेंगे।

ूूू