सर्वोच्च न्यायालय की क्षेत्रीय पीठ (Regional Bench of the Supreme Court-Act Arrangement of the Governance)

Get unlimited access to the best preparation resource for CTET-Hindi/Paper-1 : get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

सुर्ख़ियों में क्यों?

सर्वोच्च न्यायालय ने आपराधिक और दीवानी वादों में न्याय के अंतिम न्यायालय के रूप में कार्य करने के लिए (चेन्नई, मुंबई और कोलकाता) में क्षेत्रीय पीठों वाले राष्ट्रीय अपील न्यायालय की स्थापना करने की याचिका स्वीकार कर ली है।

पृष्ठभूमि

• इससे पहले 2014 में केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय पीठ वाले राष्ट्रीय अपील न्यायालय के प्रस्ताव को तीन आधारों पर ठुकरा दिया था:

• संविधान के अनुसार उच्चतम न्यायालय का स्थान सदैव दिल्ली में रहा है।

• विगत में भारत के मुख्य न्यायधीशों ने राष्ट्रीय अपील न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय की क्षेत्रीय पीठों के विचार का “निरंतर विरोध” किया और

• राष्ट्रीय अपील न्यायालय सर्वोच्च न्यायालय की संरचना में आमूलचूल परिवर्तन कर देगा।

• बाद में चेन्नई के अधिवक्ताओं के एक समूह ने सरकार के विरूद्ध याचिका दायर की।