बच्चों के विरूद्ध हिंसा समाप्त करने की दक्षिण एशिया पहल (SAIEVAC) बैठक (South Asia Initiative Meeting to End Violence Against Children – Social Issues)

Glide to success with Doorsteptutor material for CTET-Hindi/Paper-2 : get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-2.

बच्चों के विरुद्ध हिंसा समाप्त करने की दक्षिण एशिया पहल (SAIEVAC) में शामिल आठ देशों की चौथी मंत्री स्तरीय बैठक दिल्ली में आयोजित हुई

• इसे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय दव्ारा आयोजित किया गया था।

• इसका उद्देश्य दक्षिण एशिया के बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रणनीतियों निर्धारित करना और प्रतिबद्धताओं पर सहमति बनाना था।

• बैठक में सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने, (SAIEVAC) के दस वर्ष की प्रगति और पंचवर्षीय कार्ययोजना (2011 - 16) की समीक्षा करने के तरीकों और उपायों पर चर्चा की गयी।

पृष्ठभूमि

• (SAIEVAC) 8 मार्क देशों-अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका-की एक अंतर-सरकारी क्षेत्रीय संस्था है।

• यह 2010 में अस्त्त्वि में आई थी जब बच्चों के खिलाफ हिंसा समाप्त के लिए दक्षिण एशियाई एसोसिएशन को (SAIEVAC) के रूप में परिवर्तत कर दिया गया था।