जी-20 शिखर वार्ता 2015 (G − 20 Summit 2015 – International Relations)

Doorsteptutor material for CTET-Hindi/Paper-2 is prepared by world's top subject experts: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-2.

जी-20 शिखर सम्मेलन के संबंध में

• जी-20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर वैश्विक सहयोग के लिए 19 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं और यूरोपीय संघ के प्रमुखों का एक फोरम (बाजार) है।

• अर्जेन्टीना, ऑस्ट्रलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिकों, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यू. के. , यू. एस. ए. और यूरोपीय संघ जी-20 के सदस्य हैं।

• जी-20 शिखर सम्मेलन 2015: जी-20 के नेताओं ने अंताल्या, तुीर्क में 15 - 20 नवंबर 2015 को मुलाकात की।