अमेरिकी राष्ट्रपति की हिरोशिमा यात्रा (US President՚s Hiroshima Tour – International Relations)

Get top class preparation for CTET-Hindi/Paper-1 right from your home: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

• अमेरिकी वायुसेना ने 6 अगस्त 1946 को जापान के हिरोशिमा में दुनिया का पहला परमाणु आक्रमण किया था। तीन दिन बाद दव्तीय विश्व युद्ध का समापन दक्षिणी शहर नागासाकी पर परमाणु आक्रमण के उपरांत हुआ। उस दौरन अमेरिका के राष्ट्रपति हैरी टूमैन थे।

• इस घटना के 70 सालों बाद बराक ओबामा, हिरोशिमा की यात्रा करने वाले पहले कार्यरत राष्ट्रपति बने।

• इससे पहले दो और अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने हिरोशिमा की यात्रा की थी। (1984 में अपना कार्यकाल पूरा होने के तीन साल बाद जिमी कार्टर तथा 11 अप्रैल 1964 को राष्ट्रपति बनने से चार वर्ष पहले रिचर्ड विक्सन ने हिरोशिमा की यात्रा की थी।)