Important of General Knowledge Hindi Questions and Answers Paper

Doorsteptutor material for CTET-Hindi/Paper-1 is prepared by world's top subject experts: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

1. प्रबल अम्ल तथा दुर्बल भस्म से बने लवण का जलीय विलियन कैसा होता है?

उत्तर:- 1 अम्लीय,

2. संसद का कौन-सा सदन उच्च सदन कहलाता है?

2 राज्यसभा,

3. कौन-सा एन्जाइम वसा अम्ल तथा ग्लिसरॉल में बदलता है?

3 लाइपेज,

4. ओडिशा उपन्यास ‘सौदमनी’ के कौन उपन्यासकार हैं?

4 रामशंकर राय,

5. ‘केन्द्रीय बौद्ध शिक्षण संस्थान’ कहाँ स्थित है?

5 लेह में,

6. पृथ्वी की तीन संकेन्द्रीय परतों में कौन-सी परत मध्यवर्ती परत है?

6 मैंटल,

7. ‘ग्राउंड स्ट्रोक’ शब्द किस खेल से संबंधित है?

7 टेबल टेनिस से,

8. किस प्रधानमंत्री ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था?

8 श्रीमती इंदिरा गांधी ने,

9. किस आंदोलन से प्रेरित होकर अवनीन्द्रनाथ टैगोर ने भारत माता की विख्यात छवि को दर्शाया?

9 स्वदेशी आंदोलन,

10. ‘केन्द्रीय उच्च तिब्बती शिक्षण संस्थान’ कहाँ स्थित है?

10 वाराणसी में,

11. बांध के जल को नीचे गिराकर टरबाइन को घूमाने में किस ऊर्जा का रूपांतरण गतिज ऊर्जा में होता है?

11 स्थितिज ऊर्जा का,

12. संसद का कौन-सा सदन निम्न सदन कहलाता है?

12 लोकसभा,

13. पृथ्वी के अंदर व्यापक रूप से पाया जाने वाला जीवाश्मीय ईंधन कौन-सा है?

13 कोयला,

14. ‘शक्‌ संवत’ किसने चलाया?

14 कनिष्क ने,

15. ‘कला क्षेत्र फाउंडेशन’ कहाँ स्थित है?

15 चेन्नई में,

16. क्वार्टजाइट किस चट्‌टान में कायान्तरित होता है?

16 बलुआ पत्थर,

17. यदि एक व्यक्ति केवल दूध, अंडे एवं रोटी का आहार करता है, तो उसको कौन-सा रोग हो सकता है?

17 स्कर्वी,

18. ‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ किस योजना की एक विशिष्टता थी?

18 पांचवीं पंचवर्षीय योजना की,

19. कुुषाण काल में सबसे अधिक विकास किस क्षेत्र में हुआ?

19 वास्तुकला के क्षेत्र में,

20. ‘एशियाटिक सोसाइटी’ का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

20 कोलकाता में।

1. टमाटर में कौन-सा विटामिन पाया जाता है?

उत्तर:- 1 विटामिन ‘सी’ ,

2. कौन-सा आयोग उम्मीदवारों दव्ारा चुनाव-खर्च की राशि सुनिश्चित करवाता है?

2 निर्वाचन आयोग,

3. किसे ‘भारतीय जागृति का जनक’ कहा जाता है?

3 राजा राममोहन राय को,

4. कनिष्क किस धर्म का अनुयायी था?

4 बौद्ध धर्म,

5. मई का दूसरा रविवार किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

5 ‘मदर्स डे’ के रूप में,

6. कोयला किस प्रकार की चट्‌टान है?

6 परतदार चट्‌टान,

7. भारत छोड़ो आंदोलन के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?

7 मौलाना अबुल कलाम आजाद,

8. निकास नीति को केन्द्र सरकार की स्वीकृति कब प्रदान की गयी?

8 1 मार्च, 1992 को,

9. शाहजहाँ ने किसे ‘खानाखाना’ की उपाधि प्रदान की?

9 महावत खांंँ को,

10. ‘आतंकवाद विरोधी दिवस’ (राष्ट्रीय) कब मनाया जाता है?

10 21 मई को,

11. किस प्रक्रिया से लालटेन या लैम्प की बत्ती से तेल ऊपर चढ़ता है?

11 केशिकत्व से,

12. वर्तमान में निर्वाचन आयोग कितने सदस्यीय हैं?

12 तीन सदस्यीय,

13. किस ईंधन का ऊष्मीय मान सर्वाधिक है?

13 हाइड्रोजन का,

14. ‘ताजमहल’ निर्माण करने वाला मुख्य स्थापत्य कलाकार कौन था?

14 उस्ताद अहमद लाहौरी,

15. ‘हिन्दी पत्रकारिता दिवस’ कब मनाया जाता है?

15 30 मई को,

16. उत्तरी गोलार्द्ध में व्यापारिक पवनें किस दिशा बहती है?

16 उत्तरी-पूर्वी दिशा में,

17. किस जीव को अंतरिक्ष में सर्वप्रथम भेजा गया?

17 कुतिया,

18. सीमेंट उत्पादन में किस राज्य का भारत में प्रथम स्थान है?

18 राजस्थान का,

19. किसने ‘मयूर सिंहासन’ का निर्माण करवाया?

19 शाहजहाँ ने,

20. ‘इंटरनेशनल लेवल, क्रॉसिंग अवेयरनेस डे’ कब मनाया जाता हैं?

20 9 जून को।