Important of Polity Grenal Knowledge Questions and Answers Exam Paper

Glide to success with Doorsteptutor material for CTET-Hindi/Paper-1 : get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

55 निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) लोकसभा में, अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए ऐसे कारण, जिन पर वह आधारित है, देना आवश्यक है।

(b) लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए नियमों में ग्राह्यता की कोई शर्तें निर्धारित नहीं की गई हैं।

(c) यदि किसी अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकृत कर लिया जाए तो इजाजत मिलने के दस दिन के भीतर उस पर कार्यवाही करना अनिवार्य है।

(d) राज्यसभा किसी अविश्वास प्रस्ताव को ग्रहण करने के लिए सशक्त नहीं है।

Answer (b)

56 निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

(1) राज्यसभा को धन विधेयक को अस्वीकार करने या उसमें संशोधन करने का कोई अधिकार नहीं है।

(2) कोई विधेयक, धन विधेयक है या नहीं यह तय करने का सर्वप्रमुख व अंतिम अधिकार लोकसभा अध्यक्ष को है।

(3) अखिल भारतीय सेवाओं के निर्माण में लोकसभा को राज्यसभा से ज्यादा अधिकार हैं।

(4) 1976 में धन विधेयक राज्यसभा में प्रस्तुत किया गया था।

(a) 1 और 3

(b) 3 और 4

(c) 2 और 3

(d) 1,2 और 3

Answer (b)

57 धन विधेयक के संबंध में निम्न में से कौन-से कथन सत्य हैं?

(1) धन विधेयक, राज्यसभा में प्रस्तुत नहीं किया जा सकता।

(2) धन विधेयक, राष्ट्रपति की अनुमति के बिना प्रस्तुत नहीं किया जा सकता।

(3) कोई विधेयक, धन विधेयक है या नहीं, इसका अंतिम निर्णय राष्ट्रपति करता है।

(4) राज्यसभा धन विधेयक को अस्वीकार नहीं कर सकती।

(a) 1,3 और 4

(b) 2,3 और 4

(c) 1,2 और 4

(d) 1,2, 3 और 4

Answer (c)

58 आकलन समिति (Estimate Committee) के संबंध में निम्न में से कौन-से कथन सत्य हैं?

(1) इससे राज्यसभा को कोई सदस्य संबंद्ध नहीं होता।

(2) इसकी सदस्य संख्या 20 होती है।

(3) इसके सदस्य एक वर्ष की अवधि के लिए आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर चुने जाते हैं।

(4) लोकसभा अध्यक्ष, समिति के किसी सदस्य को समिति का अध्यक्ष मनोनीत करता है।

(a) 1,2 और 3

(b) 1,3 और 4

(c) 1,2 और 4

(d) 2,3 और 4

Answer (b)

59 संसद के किसी सदस्य को दलबदलने के आधार पर अयोग्य घोषित करने के लिए निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों का होना अनिवार्य है?

(1) यदि वह स्वेच्छा से राजनीतिक दल की सदस्यता छोड़ देता है।

(2) यदि वह अपने राजनीतिक दल के दव्ारा जारी निर्देशों के विरुद्ध मतदान करता है या विपक्षी दल को अपना मत देता है।

(3) यदि वह अपने दल के विरुद्ध बयान देता है।

(4) यदि वह दूसरी राजनीतिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लेता है तथा उस दल की सदस्यता छोड़ देता है, जिसके टिकट पर उसने चुनाव लड़ा था तथा विजय प्राप्त की थी।

(a) 1,2 और 3

(b) 1,2 और 4

(c) 1,3 और 4

(d) 2,3 और 4

Answer (b)

60 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

(1) एक विधेक जो राज्य के विधान-मंडल में लंबित हो, वह उसके सदन या सदनों के सत्रावसान के कारण समाप्त नहीं हो जाता है।

(2) किसी राज्य की विधान-परिषद में लंबित विधेयक, जो विधानसभा में पारित न हुआ हो, विधानसभा के भंग हो जाने पर समाप्त नहीं हो जाता।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

Answer (c)

61 ‘भारित’ व्यय से तात्पर्य है

(a) भारत की संचित निधि से व्यय जो कि गैर मतदान योग्य है।

(b) विचाराधीन व्ययों के भुगतान पर हुए व्यय से।

(c) राष्ट्रपति जिन व्ययों को बिना संसद की मंजूरी के स्वीकृत कर सकता है।

(d) भारत की संचित निधि से प्रस्तावित सभी व्ययों से।

Answer (a)

62 न्यायिक समीक्षा की प्रक्रिया में सम्मिलित है/हैं-

(1) न्यायपालिका दव्ारा संविधान की समीक्षा।

(2) कार्यपालिका, मामलों पर अपने विचार प्रकट करने के लिए उसे न्यायपालिका के पास भेजती है।

(3) कार्यपालिका एवं व्यवस्थापिका से संबंधित विषयों की संवैधानिक वैधता को परखने के लिए न्यायपालिका दव्ारा उनकी जाँच।

(4) न्यायपालिका दव्ारा समय-समय पर सरकारी संगठनों की कार्यप्रणाली की जाँच।

(a) केवल 3

(b) 2 और 3

(c) 2,3 और 4

(d) केवल 1

Answer (a)