बिम्सटेक (Bimstec) (BIMSTEC – International Relations)

Get unlimited access to the best preparation resource for CTET-Hindi/Paper-1 : get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

• बिम्सटेक दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों के समूहों को शामिल करने वाला एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है। ये देश है: बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान, और नेपाल।

• केन्द्रीय मंत्रिमंडल में बिम्सटेक अर्थात ‘बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर (के लिये) मल्टी (अनेक) -सेक्टोरल (अंचल) टेक्रिकल एंड (और) इकोनॉमिक (अर्थशास्त्रीय) कोऑपरेशन (सहकारिता) ’ के आपराधिक मामलों में पारस्परिक विधिक सहयोग पर अभिसमय से संबंधित पहल पर हस्ताक्षर करने एवं उसकी अभिपुष्टि के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है।

मुख्यालय: ढाका

• तीसरा बिम्सटेक सम्मेलन- नाएप्यीडॉ (म्यांमार)