जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (Mother Child Protection Program – Government Plans)

Doorsteptutor material for CTET-Hindi/Paper-1 is prepared by world's top subject experts: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

Table Supporting: जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (Mother Child Protection Program – Government Plans)
उद्देश्यअपेक्षित लाभार्थीमुख्य विशेषताएं
• संस्थागत प्रसव में ज्यादा खर्च की समस्या को कम करना, जो गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव न कराने का प्रमुख कारण है।

• गर्भवती महिलाओं और बीमार नवजात शिशुओं के लिए बेहतर स्वाथ्य सुविधाएं प्रदान करना।

• गर्भवती महिला

• नवजात शिशु

• इस योजना के अंतर्गत मुफ्त सेवा प्रदान करने पर बल दिया गया है। इसमें गर्भवती महिलाओं तथा रूग्ण नवजात शिशुओं को खर्चों से मुक्त रखा गया है।

मुफ्त प्रसव: इस योजना के तहत, गर्भवती महिलाओं को मुफ्त दवाएँ एवं खाद्य पदार्थ, मुफ्त इलाज, जरूरत पड़ने पर मुफ्त खून दिया जाना, सामन्य प्रसव के मामले में तीन दिनों एवं सी-सेक्शन (वर्ग) के मामले में सात दिनों तक मुफ्त पोषाहार दिया जाता है।

• इसमें घर से केंद्र तक जाने एवं वापसी के लिए मुफ्त यातायात सुविधा प्रदान की जाती है।

• यह जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला को दी जाने वाली नकद सहायता के पूरक के रूप में कार्य करता है।