चुनावी ट्रस्ट (Electoral Trust-Act Arrangement of the Governance)

Get top class preparation for CTET-Hindi/Paper-1 right from your home: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

• चुनावी ट्रस्ट (विश्वास) भारत में कंपनी (संघ) अधिनियम की धारा के तहत निर्मित की गई गैर लाभप्रद कंपनी है। इसे किसी भी व्यक्ति दव्ारा चुनावों के संबंध में प्रदान किए जाने वाले स्वैच्छिक अनुदान को ग्रहण करने के लिए गठित किया गया है। इसके माध्यम से प्राप्त अनुदान राशि को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29ए के तहत पंजीकृत संबंधित राजनीतिक दल को प्रदान किया जाता है।

भारत निर्वाचन आयोग

• भारत निर्वाचन आयोग एक स्थायी संवैधानिक निकाय है। संविधान के प्रावधानों के अनुसार 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया गया था।

• प्रारंभ में निर्वाचन आयोग का प्रमुख एक मुख्य निर्वाचन आयुक्त (एक मात्र सदस्य) होता था, वर्तमान में इसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के अतिरिक्त दो अन्य निर्वाचन आयुक्त भी होते हैं।

• यह लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधानमंडल, राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति के पदो ंके लिए चुनाव प्रक्रियाओं के संचालन, निर्देशन व नियंत्रण के लिए जिम्मेदार है।