सीसीआई विमान सेवा कंपनियों पर अर्थ दंड लगाया (Penalized on CCI Airline Service Companies – Act Arrangement of the Governance)

Get top class preparation for CTET-Hindi/Paper-2 right from your home: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-2.

हाल ही में, भारतीय प्रतिस्पदव्ार् आयोग (सीसीआई) ने 3 विमान सेवा कंपनियों (मंडलों) दव्ारा कार्गो की ढुलाई हेतु ईंधन सरचार्ज निर्धारण तथा पुनर्संशोधन के मामले में सम्मिलित कार्रवाई करते हुए उन पर अर्थ दंड लगाया।

भारतीय प्रतिस्पदव्ार् आयोग (सीसीआई)

§ आयोग की स्थापना एक संवैधानिक संस्था के रूप में प्रतिस्पदव्ार् विरोधी कार्यों को रोकने, बाज़ार में प्रतिस्पदव्ार् को बनाए रखने तथा उन्हें बढ़ावा देने के साथ-साथ उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने एवं व्यापार की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने हेतु की गयी थी।

§ सीसीआई का उत्तरदायित्व संपूर्ण भारत में प्रतिस्पदव्ार् अधिनियम, 2002 को लागू करना है।