वूमेन (महिला) -20 (Woman – 20 – International Relations)

Get top class preparation for CTET-Hindi/Paper-1 right from your home: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

• जी-20 के तत्वाधान में डब्ल्यू-20 भागीदारी समूह लैंगिक समानता और लिंग समावेशिता को बढ़ावा देने तथा अनिवार्य रूप से मजबूत, टिकाऊ और संतुलित वैश्विक विकास की प्रवृत्ति की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान करने पर केंद्रित है।

• यह जी-20 में तुर्की की अध्यक्षता की अवधि में सृजित की गयी है। इसका मुख्य विषय महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ भागीदारी समूह दव्ारा वैश्विक अर्थव्यवस्था के अंतर्गत लिंग समावेशिता के बारे में समकालीन चुनौतियों पर नियंत्रण पाने पर धन देना है।