जीवन प्रमाण-इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (Life Proof – Department of Electronics and Information Technology – Government Plans)

Get top class preparation for CTET-Hindi/Paper-1 right from your home: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

Table Supporting: जीवन प्रमाण-इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (Life Proof – Department of Electronics and Information Technology – Government Plans)
उद्देश्यअपेक्षित लाभार्थीमुख्य विशेषताएं
• पेंशन भोगियों को जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की ऑन-लाइन सुविधा उपलब्ध कराना

• जीवन प्रमाण पाने की प्रक्रिया को आसान और परेशानी मुक्त बनाना

• पेंशन भोगी• आधार बॉयोमीट्रिक प्रमाणीकरण आधारित डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र।

• इस डिजिटल प्रमाणन से पेंशनभोगियों के लिए वह अनिवार्यता खत्म हो जाएगी जिसके तहत उन्हें हर वर्ष नवम्बर में स्वयं जाकर अपना जीवन प्रमाण पत्र पेश करना पड़ता है ताकि उनके खाते में पेंशन राशि आने का क्रम जारी रह सके।

• डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने से पेंशन (नौकरी समाप्ति के बाद सेवानिवृति पर दिया जाना वाला विशेष वेतन) भुगतान की प्रामाणिकता भी सुनिश्चित होगी।