सबके लिए आवास अभियान (Housing Campaign For Everyone – Economy)
Download PDF of This Page (Size: 135K) ↧
• केंद्र सरकार ने सबके लिए आवास योजना हेतु 9 राज्यों में 305 शहरों और कस्बों का चिह्नांकित किया है।
• केंद्र सरकार ने 2022 तक सबके लिए आवास मिशन (दूतमंडल) के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना की घोषणा की है।
• इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत सरकार ने 2022 तक, भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शहरी गरीबों के लिए 2 करोड़ मकान बनाने का निर्णय लिया है।
• इसके चार प्रमुख घटक हैं-
§ झुग्गी-झोपड़ियों का पुनर्वास
§ किफायती आवास
§ क्रेडिट (साख) लिंक्ड (मिला हुआ) ब्याज सब्सिडी (सरकार दव्ारा आर्थिक सहायता)
§ लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास-निर्माण के लिए सब्सिडी (सरकार दव्ारा आर्थिक सहायता)।
• ये मकान किराए पर नहीं दिए जाएंगे। लाभार्थी को मालिकाना हक मिलेगा।
• आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय इसके क्रियान्वयन हेतु नोडल एजेंसी है।