भाग-6 नागरिकता-संस्कृति एवं शिक्ष संबंधित अधिकार (अनु 29 − 30) (Part-6 Citizenship: Cultural & Educational Rights Article 29 − 30) for NET, IAS, State-SET (KSET, WBSET, MPSET, etc.), GATE, CUET, Olympiads etc.

Glide to success with Doorsteptutor material for CTET-Hindi/Paper-2 : get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-2.

संस्कृति एवं शिक्ष संबंधित अधिकार (अनु. 29 - 30) Cultural & Educational Rights (Article 29 - 30)

अनु. 29-भारत के राज्य क्षेत्र या उसके किसी भाग के निवासी नागरिकों के किन्ही अनुभाग को अपनी भाषा, लिपि तथा संस्कृति बनाये रखने का अधिकार।

अनु. 21-किसी भी व्यक्ति को उसके प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता से “विधि दव्ारा स्थापित प्रक्रिया” के अनुसार ही वंचित किया जाएगा, अन्यथा नहीं।-

सर्वोच्च न्यायालय ने समय-समय पर निम्न अधिकारों को जीवन के अधिकार में शामिल किया है-

  • गरिमा के साथ जीने का अधिकार।
  • जीवकोपार्जन के साधन प्राप्त करने का अधिकार।
  • गोपनीयता (निजता) का अधिकार।
  • शरण पाने का अधिकार।
  • विदेश यात्रा का अधिकार।
  • चिकित्सा सुविधा पाने का अधिकार।
  • स्वच्छ पर्यावरण का अधिकार।
Illustration: संस्कृति एवं शिक्ष संबंधित अधिकार (अनु. 29 - 30) Cultural & Educational Rights (Article 29 - 30)

6 वर्ष से अधिक व 14 वर्ष के बालकों तक को नि: शुल्क शिक्षा का अधिकार।

अनु. 22-कुछ दशाओ में गिरफ्तारी और निरोध से सरक्षण।

अनु. 22 (i) -यदि व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाता है तो उसे यथाशीघ्र गिरफ्तारी का कारण बताया जाएगा तथा उसे अपनी प्रतिरक्षा के लिए विधि व्यवसायी से परामर्श करने का अधिकार होगा।

अनु. 22 (ii) उसे गिरफ्तारी के समय से 24 घंटे के अंदर निकटतम मजिस्ट्रेट (न्यायाधीश) के समक्ष पेश किया जाएगा।

अनु. 22 (iii) (i) -शत्रु अन्य देशी को

(ii) निवारक निरोधक अधिनियम के दव्ारा विरूद्ध किये गये व्यक्तियों को

  • राष्ट्रीय सुरक्षा कानून-रासूका
  • सलाहकार परिषद का अध्यिक्ष सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश या वह व्यक्ति जो न्यायाधीश बनने की योग्यता रखता है वह होता है।

अनु. 30-धर्म या भाषा पर आधारित प्रत्येक अल्पसंख्यक को अपनी रुचि की शिक्षण संस्था को स्थापित करने तथा प्रशासन करने का अधिकार।

  • दो अल्पसंख्यक-भाषा व धर्म के आधार पर
  • यदि कोई अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था है तो अल्पसंख्यक व अन्य वर्गो का अनुपात 60: 40 हे।