नई मंजिल योजना-अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय (New Floor Plan – Ministry of Minority Affairs – Government Plans)

Get top class preparation for CTET-Hindi/Paper-2 right from your home: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-2.

Table Supporting: नई मंजिल योजना-अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय (New Floor Plan – Ministry of Minority Affairs – Government Plans)
उद्देश्यअपेक्षित लाभार्थीमुख्य विशेषताएं
• युवाओं के लिए रोजगार सृजन एवं नये उद्यमों के लिए ऋण उपलब्ध कराना• विद्यालय से बाहर सभी छात्र/ड्रॉप (गिरावट) आउट (बाहर) छात्र और मदरसों में पढ़ने वाले छात्र। क्योंकि ऐसे छात्र औपचारिक कक्षा 12 एवं कक्षा 10 के प्रमाणपत्रों के अभाव में संगठित क्षेत्र के रोजगार से वंचित रह जाते है।

• यह योजना मदरसा छात्रों के साथ-साथ स्भीी अल्पसंख्यक समुदायों के 17 - 35 वर्ष के आयु समूह के लोगों को कवर करेगी।

• यह योजना प्रशिक्षुओं को ‘सेंतु पाठयक्रम’ उपलब्ध करवाएगी एवं उन्हें ‘दूरस्थ माध्यम’ शिक्षा प्रणाली के दव्ारा कक्षा 12 एवं 10 के प्रमाणपत्र देगी और साथ ही उन्हें चार कोर्सो में व्यापार आधारित प्रशिक्षण ट्रेनिंग दी जाएगी-विनिर्माण, इंजीनियरिंग (अभियंता) , सेवाएं एवं सॉफ्ट स्किल

• यह योजना उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए अवसर प्रदान करेगी और संगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाएगी।