राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (National Invention Campaign – Government Plans)

Get top class preparation for CTET-Hindi/Paper-1 right from your home: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

Table Supporting: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (National Invention Campaign – Government Plans)
उद्देश्यअपेक्षित लाभार्थीमुख्य विशेषताएं
• अन्वेषण और तकनीक को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय आधारित ज्ञान को बाहरी क्षेत्र से जोड़ना तथा विज्ञान एवं गणित सीखने की प्रक्रिया को रोचक एवं अर्थपूर्ण गतिविधि बनाना।

• जिज्ञासा, प्रयोग एव ंसजृनात्मक की भावना विकसित करना।

• कक्षा से बाहर विज्ञान, गणित एवं तकनीक सीखने की क्षमता को बढ़ाना।

• 6 - 18 आयु वर्ग के छात्र

• सरकारी विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, विशेष विद्यालय, विशेष ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) केंद्र

कक्षा के भीतर एवं बाहर की गतिविधियाँ

• अन्वेषणात्मक कार्यक्रमों, छात्र आदान-प्रदान, छात्र भ्रमण, प्रदर्शनी, आदि के दव्ारा विज्ञान एवं गणित सीखने के प्रति एक प्राकृतिक भावना का विकास करने हेतु विभिन्न संस्थानों जैसे आईआईटीएस/आईआईएमएस/आईआईएसईआरएस एवं अन्य केन्द्रीय विश्वविद्यालयों व प्रतिष्ठित संगठनों से परामर्श प्राप्त करना।