‘हरति बंदरगाह परियोजना’ (Green Port Project – Environment and Economy) for Uttarakhand PSC Exam
Glide to success with Doorsteptutor material for CTET-Hindi/Paper-2 : get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-2.
प्रमुख बंदरगाहों का ज्यादा स्वच्छ एवं हरियाली युक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार ने ‘हरित बंदरगाह परियोजना’ का शुभारंभ किया है। ‘हरित बंदरगाह परियोजना’ के दो स्तंभ हैं- ‘हरित बंदरगाह पहल’ और ‘स्वच्छ भारत अभियान’ ।
• हरित बंदरगाह पहल में 12 समयसीमा बद्ध उप-पहलें शामिल होंगी-
§ कुछ योजनायें तैयारी एवं निगरानी से संबंधित हैं।
§ पर्यावरणीय प्रदूषण पर नजर रखने के लिए आवश्यक उपकरणों को हासिल करना।
§ धूल रोकने वाली प्रणाली हासिल करना।
§ सीवेज/गंदा जल शोधन संयंत्र/कचरा निपटान संयंत्र की स्थापना करना।
§ नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से ऊर्जा उत्पादन के लिए परियोजनाएं स्थापित करना।
§ तेल रिसाव अनुक्रिया (ओएसआर) सुविधाओं (टियर-1) की कमियों को पूरा करना
§ समुद्र में लगभग सभी तरह के कचरे को गिरने से रोकने की व्यवस्था करना।
§ बंदरगाह से निकलने वाले अपशिष्ट की गुणवत्ता में सुधार करना इत्यादि।