अटल नवोन्मेष मिशन (Atal Innovation Mission – Social Issues)

Doorsteptutor material for CTET-Hindi/Paper-1 is prepared by world's top subject experts: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

• नीति आयोग के अंतर्गत अटल नवोन्मेष मिशन (एआईएम) एक नवोन्मेष प्रोत्साहन प्लेटफोर्म (स्थान/मंच) है।

• इसमें अनुसंधान और विकास के लिए 150 करोड़ की प्रारंभिक राशि वाले कोष की व्यवस्था है।

• इसमें उद्योग से जुड़े लोग, शिक्षाविद, उद्यमी, शोधकर्ता और अन्य महत्वपूर्ण प्लेयर्स (खिलाड़ी) या हितधारकों को सम्मिलित किया गया है।

• राष्ट्रीय नवोन्मेष मिश भारत के पारंपरिक ज्ञान के आधार को और अधिक समृद्ध बनाने नवाचार को बढ़ावा देगा।