बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (Beti Bacho and Beti Bacho – Social Issues)

Get top class preparation for CTET-Hindi/Paper-1 right from your home: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु नयी पहलें

• इसी नयी पहल का उद्देश्य 10 करोड़ मोबाइल उपयोगकर्ताआंे के बीच बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में जागरुकता का संचार करना हैं।

• इसके अंतर्गत एक निजी जनसमूह ‘सेलटिक’ अपनी विशिष्ट मोबाइल संदेश प्रौद्योगिकी का प्रयोग संदेश सम्प्रेषण में करती है। जनसमूह के दव्ारा भेजे गए संदेशों की प्रकृति संवाद के रूप में होती है।

• मोबाइल प्रयोक्ता इस प्रौद्योगिकी के माध्यम से भेजे गए संदेशों से मोबाइल होमस्क्रीन (घर के पर्दे) पर संवाद स्थापित कर सकते हैं।

• यह योजना से संबंधित समस्त सूचनाओं को सहजतापूर्वक सभी व्यक्तियों को उपलब्ध करा सकता है।

• यह प्रौद्योगिकी उपयोगकर्ताओं तक सूचना उनके स्थानीय परिवेश के बारे में उनकी ही भाषा में उपलब्ध कराएगी।