भारत का पहला जेंडर (लिंग) पार्क (India՚s First Gender Park – Social Issues)

Get top class preparation for CTET-Hindi/Paper-1 right from your home: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

यह पार्क लैंगिक मुद्दों से निपटने के लिए साझा मंच के रूप में राज्य सरकार, शिक्षाविदों और नागरिक समाज को एक साथ लाने के लिए केरल सरकार के सामाजिक न्याय विभाग की एक पहल है।

संस्था का उद्देश्य

• महिलाओं के विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का सृजन करना तथा सेवा और सांस्कृतिक गतिविधियों में उद्यमिता पर बल देना।

• केरल के समाज के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका के इतिहास का अनुसंधान और प्रलेखन आरंभ करना।

• विभिन्न विभागों/एजेंसियों/ नागरिक समाज के आंदोलनों दव्ारा आरंभ की गई महिलाओं के विकास की गतिविधियों को मजबूत करना।

• लिंग असमानताओं को कम करने में वैश्विक ज्ञान और अनुभवों को साझा करने के लिए वातावरण का सृजन करना।

• इसमें राज्य सरकार की 2015 की लैंगिक और ट्रांसजेंडर नीतियों के अनुसार सभी तीन लिंगों से संबंधित मुद्दों को सम्मिलित किया जाएगा।