किलकारी परियोजना (Kilkari Project – Social Issues)

Doorsteptutor material for CTET-Hindi/Paper-1 is prepared by world's top subject experts: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

सुर्खियों में क्यों?

• किलकारी केंद्र सरकार दव्ारा हाल ही में प्रारंभ की गई मोबाइल वॉइस मैसेज (ध्वनि संदेश) सेवा है।

प्रमुख विशेषताएँ

• इस प्रकार के वॉइस मैसेज (ध्वनि के संदेश) के माध्यम से सभी परिवारों को परिवार स्वास्थ्य देखभाल संबंधी जानकारी और सुझाव दिए जाएंगे, जैसे- गर्भावस्था, परिवार नियोजन, पोषण, शिशु जन्म तथा मातृत्व एवं शिशु देखभाल।

• किलकारी कार्यक्रम के लिए आवश्यक तथ्य और जानकारियों के लिए माता एवं शिशु निगरानी व्यवस्था जैसे सफल कार्यक्रमों के संचालन के दौरान संग्रहित जानकारियों का प्रयोग किया जाएगा। इसके माध्यम से गर्भवती माताओं एवं शिशुओं के स्वास्थ्य की निगरानी की जा सकेगी।

• प्रत्येक पंजीकृत गर्भवती महिला को उसकी गर्भावस्था और गर्भस्थ शिशु की अवस्था के अनुसार साप्ताहिक संदेश प्राप्त होंगे।

• गर्भावस्था के चौथे माह से सभी पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को कुल 72 नि: शुल्क ध्वनि संदेश प्राप्त होंगे जिनकी अवधि दो मिनट की होगी। ये संदेश शिशु के एक वर्ष की अवस्था प्राप्त होने तक प्राप्त होते रहेंगे।

• ये ध्वनि संदेश लाभार्थी दव्ारा चयन की गई भाषा में प्रदान किए जाएंगे। प्रथम चरण में ये संदेश हिन्दी तथा उड़िया में प्रसारित किए जाएंगे तथा आशा है कि जल्दी ही उन्हें संथाली और छोटानागपुरी भाषा में भी प्राप्त किया जा सकता है।

• किलकारी योजना के लिए मोबाइल एप्लेिकेशन (आवेदन -पत्र) बिल एंड (विधेयक/विज्ञापन और) मेलिंडा गेट्‌स फाउन्डेशन (नींव) दव्ारा बनाया गया है।

• बिहार में निराश्रित धनराशि के भुगतान के बाद प्राप्त होने वाली इस प्रकार की सेवा पहले से ही चल रही है।