‘नई मंजिल’ योजना का शुभारंभ (The Launch of New Manzil Prohram – Social Issues)

Get unlimited access to the best preparation resource for CTET-Hindi/Paper-1 : get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

• अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने नई मंजिल नाम की नई योजना प्रारंभ की है।

• इस योजना का उद्देश्य युवाओं के लिए रोजगार सृजन करना और उद्यम स्थापित करने के लिए ऋण देना है।

• यह योजना अल्पसंख्यक समुदायों की शैक्षणिक और आजीविका जरूरतों पर ध्यान देगी। इसके अंतर्गत मुस्लिम समुदाय की जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा क्योंकि इनकी शैक्षणिक स्थिति अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की तुलना में निम्न है।

• इस योजना का लक्ष्य समूह विद्यालय न जाने वाले बच्चे, विद्यालय की पढ़ाई बीच में ही छोड़ देने वाले बच्चे और मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे होंगे क्योंकि उन्हें दसवीं और बारहवीं कक्षा का औपचारिक प्रमाण पत्र नहीं मिल पाता है जिससे वे संगठित क्षेत्र में रोजगार पाने में असफल रहते हैं।

• यह योजना सभी अल्पसंख्यक समुदायों के 17 - 35 आयु वर्ग के लोगों के साथ ही मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों पर ध्यान देगी।

• यह योजना प्रशिक्षुओं को ‘दूरस्थ शिक्षा प्रणाली’ के माध्यम से पाठयक्रम उपलब्ध कराएगी और उन्हें दसवीं और बारहवीं कक्षा के प्रमाण-पत्र प्रदान करेगी। साथ ही उन्हें 4 विषयों-निर्माण, इंजीनियरिंग, सेवा, सॉफ्ट (सौम्य/भावुक) स्किल्स (कौशल) में व्यापार आधार कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगी।

• यह योजना उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए अवसर प्रदान करेगी और संगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसर खोलेगी।