प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (Prime Minister Jan Awsdi Plan – Social Issues)

Get unlimited access to the best preparation resource for CTET-Hindi/Paper-2 : get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-2.

• केंद्रीय बजट में सरकार ने घोषणा की कि वह 2016 - 17 में देश भर में 3,000 जन औषधि स्टोर (गोदाम) खोलेगी। इसके अलावा 2008 में आरंभ की गयी इस योजना का नाम बदल कर प्रधानमंत्री जन औषधि योजना भी किया गया।

• जन औषधि केन्द्रों दव्ारा जी जाने वाली ये दवाएं ब्राण्डेड (जनसमूह का विशेष उत्पाद: ट्रेडमार्क) दवाओं की तुलना में कम कीमत की होगी परन्तु ये गुणवत्ता, प्रभावोत्पादकता तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण में ब्राण्डेड दवाओं के समान ही होंगी।

जेनेरिक दवाएं

• जेनेरिक दवाएं गैर ब्रांडेड दवाएं होती हैं किन्तु चिकित्सकीय मूल्यों के संदर्भ में ये ब्रांडेड दवाओं के समान ही प्रभावी होती हैं। किन्तु अपने ब्रांडेड समकक्षों की तुलना में इनका मूल्य काफी कम होता है।