तिहरा तलाक (Triple Talak in Muslims – Social Issues)

Get top class preparation for CTET-Hindi/Paper-1 right from your home: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-1.

सुर्खियों में क्यों?

• सर्वोच्च न्यायालय ने मुस्लिम निजी कानून में तिहरे तलाक के प्रावधानों के खिलाफ याचिका पर उत्तर देने के लिए केंद्र को आदेश जारी किया है।

• सर्वोच्च न्यायालय में यह याचिका मुस्लिम निजी कानून में तिहरे तलाक और तलाक के दूसरे प्रावधानों पर एक मुस्लिम महिला दव्ारा दायर की गयी थी।

• उपर्युक्त याचिका का महत्व एक समान नागरिक संहिता (अनुछेद 44) लागू किये जाने की आवश्यकता के कारण है।