स्टार्टअप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम (एसवीईपी) (Startup Village Entrepreneurship Programme – Government Plans)

Doorsteptutor material for CTET-Hindi/Paper-2 is prepared by world's top subject experts: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CTET-Hindi/Paper-2.

एसवीईपी का क्रियान्वयन एनआरएलएम के तहत होना है:

Table Supporting: स्टार्टअप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम (एसवीईपी) (Startup Village Entrepreneurship Programme – Government Plans)
उद्देश्यअपेक्षित लाभार्थीमुख्य विशेषताएं
• सतत आजीविका के विकास हेतु ग्रामीण लोगों दव्ारा स्वयं के उद्यम प्रारंभ करने संबंधी माहौल का सृजन करना

• चार साल की अवधि में 14 राज्यों के 40 प्रखंडों में 1.82 लाख उद्यमियों को प्रोत्साहन देना

• ग्रामीण उद्यमी• इस कार्यक्रम की लागत अनुमानत: 72 मिलियन (अत्यधिक विशाल मात्रा) डॉलर (कनाडा आदि कुछ अन्य देश की प्रचलित मुद्रा) (484 करोड़ रु) है

• दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की तर्ज पर इसे प्रारंभ किया जाएगा

स्वरोजगार के दव्ारा आजीविका के अवसर पैदा करना

• राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत यह एक उप-योजना होगी

• उद्यम शुरू करने के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराए जाएगें।